Aadhaar card biometric lock or unlock kaise kare, Aadhaar enable or disable

आधार कार्ड हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी होते जा रहा है! इसलिए हमें इसकी सुरक्षा परध्यान देना बहुत जरूरी है! अगर आपका आधार कार्ड नष्ट या चोरी हो गया है तो कोई बात नहीं है! आप इसे दुबारा से UIDAI की वेबसाइट से पुनः प्राप्त कर सकते हैं! लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं है की आपका आधार कार्ड आपके पास होते हुए भी कोई दूसरा व्यक्ति  इसका का गलत इस्तेमाल कर रहा है! अगर ऐसा है तो आप इस सिचुएशन में क्या करेंगे! तो आप घबराइए मत इसके लिए भी  UIDAI एक सेवा देता है जहां से आप अपने आधार कार्ड को जरूरत ना होने पर lock कर सकते हैं और जब आपको इसकी जरूरत पड़े तो आप इसे unlock कर सकते हैं तो चलिए आपको आप के आधार कार्ड को Biometric Lock aur unlock करने के बारे में बताते हैं!


Aadhaar card biometric lock kaise kare.

आधार कार्ड को लॉक करना बहुत ही आसान है मैंने यहां पर Biometric lock करने के लिए
डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है! जिससे आप सीधे आधार कार्ड lock करने के पेज पर पहुंच जाएंगे! इसके लिए नीचे दिए steps को follow करें!

Step 1
आधार कार्ड को बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है! वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें!

Step 2
UIDAI के वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको जो पेज दिखाई देगा आपको पेज को थोड़ा
scroll करके नीचे जाना है! यहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जैसा की नीचे फोटो में दिया हुआ है!

1 -  यहां आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखना है!
2 -  यह एक कैप्चा है सीधे हाथ में जो 4 अंक  दिए हुए हैं उन्हें खाली डिब्बे में लिखना है!
3 - Send OTP  पर क्लिक करें!

Step 3

Send OTP पर क्लिक करने  पर एक OTP आपके आधार से रजिस्टर  मोबाइल नंबर पर
आएगा! आपको उस OTP नंबर को खाली बॉक्स में लिखकर Login  के बटन पर क्लिक
करना है!


Step 4
Login पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा!  यहां आपको फिर से एक बार
कैप्चा भरना पड़ेगा!  राइट साइड में दिए हुए 4 अंक के नंबर को खाली डिब्बे में लिखकर
Enable पर क्लिक करें!


Step 5
Enable के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज  खुल जाएगा जहां आपको लिखा
मिलेगा Congratulation! Your Biometrics is locked  यानी  आपका आधार कार्ड अब
लॉक हो गया है!


Aadhaar card ko biometric unlock / Disable kaise kare.

जैसे आपने ऊपर अपने आधार कार्ड को  लॉक किया है उसी तरह आप अपने आधार कार्ड को
unlock / Disable कर सकते हैं!  या नहीं आधार कार्ड को unlock / disable करना lock करने
के जैसे ही आसान है लेकिन फिर भी अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो मैं आपको step by step
बताता हूं

Step 1
UIDAI ऑफिशियल वेबसाइट जाएं, वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें!

Step 2
1 - इतना 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें
2 - दिए गए किसी के नंबर को खाली बॉक्स में लिखें
3 - Send OTP  पर क्लिक करें!

Step 3
आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसको खाली बॉक्स में लिखकर Login के बटन पर
क्लिक करें!

Step 4
Login के बटन पर क्लिक करने के बाद में एक नया पेज ओपन हो खुल जाएगा! आप यहां से
आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकते हैं!  नीचे देखिए कैसे unlock / disable  करना है!


1 - आपके मोबाइल पर एक बार फिर आएगा ओटीपी नंबर आएगा आपको इस नंबर को यहां
पर लिख देना है!
2 - अगर आपको अपना आधार कार्ड अनलॉक करना है तो यहां से कर सकते हैं! आधार कार्ड
को अनलॉक करने पर यह सिर्फ 20 मिनट के लिए अनलॉक होगा उसके बाद यह अपने
आप lock हो जाएगा!
3 - अगर आप चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड हमेशा के लिए अनलॉक हो जाए तो आप यहां से
कर सकते हैं! इसके लिए आपको डिसेबल के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा डिसेबलके बटन पर
क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड हमेशा के लिए unlock हो जाएगा!

Step 5
अगर आपने अपना आधार कार्ड unlock / disable किया है तो यहां पर यह your biometric
lock is unlocked / disabled लिखा होगा! यानी आपका आधार कार्ड unlock या disable हो गया है!

आप अपने आधार कार्ड को कभी भी lock और unlock कर सकते हैं अगर आपने अपने आधार
कार्ड को  disable कर लिया है तो आपको फिर से अपना आधार कार्ड lock करने के लिए इन
ऊपर दिए हुए steps को फिर से follow करके आप अपने आधार कार्ड को lock कर सकते हैं!
मेरे हिसाब से आपको इसे जरूरत के हिसाब से lock करके ही रखना चाहिए!  क्योंकि यह आपकी
सुरक्षा के लिए ज्यादा बेहतर है!  

मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट की मदद से अपने आधार कार्ड को lock, unlock और disable
करना सीख गए होंगे अगर आपको यह  पोस्ट पसंद आया या आपने इस पोस्ट से थोड़ा बहुत भी
सीखा तो आप किस पोस्ट को अपने हैं दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर
करें! अगर आपको आधार कार्ड lock या unlock करने में कोई problam हो रही है! तो आप
हमें नीचे comment बॉक्स में comment करके  जरूर बताएं!
Previous
Next Post »

thank you for comment ConversionConversion EmoticonEmoticon