Aadhaar card kaise download kare, aur jane Aadhaar password ke bare me.

आधार कार्ड पहले सिर्फ कुछ सरकारी संस्थानों में document के तौर पर इस्तेमाल होता था! जैसा कि
आप जानते हैं की अभी  के टाइम में भारत सरकार ने इसे पूर्ण रुप से अनिवार्य कर दिया है!  यानी
आपका आधार कार्ड आपके हर documents से जुड़ा हुआ है! जैसे - गैस सब्सिडी, पैन कार्ड, बैंक
अकाउंट, मोबाइल नंबर इत्यादि!  इसलिए आधार कार्ड हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण document है!


अगर आपका आधार कार्ड दुर्भाग्यवश कहीं खो जाता है या फिर नष्ट हो जाता है!  तो आपको काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है! लेकिन इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है
क्योंकि इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  एक सेवा देता है जहां से आप अपना
आधार कार्ड बहुत ही आसानी से पुनः प्राप्त कर सकते हैं! इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का
12 अंकों वाला नंबर होना जरूरी है!



भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से अपना Aadhaar card download करने के लिए
आपके पास 12 अंकों वाला  आपका आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास
होना चाहिए! अगर आपके पास यह दोनों है तो समझ लीजिए आपका आधार कार्ड बस कुछ मिनटों में
आप डाउनलोड कर सकते हैं!


e-Aadhaar card kaise download kare.

अभी कुछ दिन पहले UIDAI ने  कुछ बदलाव किया हुआ है जैसा कि आप जानते हैं पहले कोई सा भी
मोबाइल नंबर डालकर आप आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते थे लेकिन अभी वही मोबाइल नंबर होना
चाहिए जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है! आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए UIDAI ने जो नया
नियम बनाया हुआ है!  आज मैं आपको उसी नए नियम के तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने के
बारे में बताने वाला हु! आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए निर्देशों का पालन करें!



1 - यहां पर आपको Aadhaar  को चुनना है!

2 -  यहां पर आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखना है!
3 -  आप के आधार  कार्ड  पर जो नाम लिखा हुआ है वही नाम यहां पर लिखना है!
4 - यहां आपको अपने शहर का पिन कोड लिखना है!
5 - ऊपर दिए हुए 6 अंकों  के नंबर को नीचे खाली बॉक्स में लिखें!
6 - Get One Time Password पर क्लिक करने के बाद एक pop up पेज खुल जाएगा यहां
आपको confirm पर क्लिक कर देना है! अब आपके आधार  कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पर एक OTP आएगा! जिसे आप को नीचे लिखना है!
7 - आपके मोबाइल पर जो OTP आया हुआ है उसे यहां पर लिखें!
8 - Validate & Download पर क्लिक करने  के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा!



Downloaded e-Aadhaar card ko kaise open kare.

जब आप UIDAI  वेबसाइट अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो उस डाउनलोड फाइल में
password लगा होता है! पहले यह पासवर्ड आपके शहर का पिन नंबर होता था लेकिन UIDAI ने
सुरक्षा की दृष्टि से इसमें कुछ बदलाव किए हैं! अभी जो आधार कार्ड आप डाउनलोड करेंगे उसका
पासवर्ड आपके नाम और आपके जन्म तिथि  को मिलाकर बना होगा! आप इस पासवर्ड format को
समझने के लिए नीचे दिए पिक्चर को देख सकते हैं!


Example No 1 - अगर आपका नाम SURESH KUMAR है!  और जन्म तिथि 1990 है!
तो आपका पासवर्ड SURE1990  होगा!


Example No 2 - अगर आपका नाम SAI KUMAR  है और जन्म तिथि 1990 है!
तो आपका पासवर्ड SAIK1990  होगा!


Example No 3 - अगर आपका नाम P. KUMAR  है और जन्म तिथि 1990 है!
तो आपका पासवर्ड P.KU1990  होगा!


Example No 4 -  अगर आपका नाम RIA  है और जन्म तिथि 1990 है!
तो आपका पासवर्ड RIA1990 होगा!


यह जरूरी नहीं है कि आपका नाम SURESH KUMAR, SAI KUMAR, P. KUMAR, RIA हो
यह तो सिर्फ आपको समझाने के लिए UIDAI की तरफ से उदाहरण है! जैसे कि मेरा नाम ARMAN
KHAN है और मेरा जन्म तिथि 1992  है तो मेरा पासवर्ड ARMA1992 होगा! आप इसी तरह अपने
डाउनलोड किए हुए आधार कार्ड को खोल सकते हैं मैं समझता हूं कि यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन
अगर आप इस पर थोड़ा सा गौर करेंगे तो यह आपको अच्छे से समझ सकते हैं!



मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना Aadhaar card download karna और
Aadhaar password खोलना सीख गए होंगे! अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ
सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जरुर देंगे! इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों
के साथ शेयर करना मत भूलें!



इसे एक बार जरुर पढ़ें:
Newest
Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
April 21, 2018 at 2:11 PM ×

We are private lending firm,We offer Loans at low interest rate of to any Interested Individual personal. We are governmental Registered authorized financial helper. for more information on how to obtain our Loans contact us today via email: (mrhamdnloanoffer@gmail.com)

Reply
avatar

thank you for comment ConversionConversion EmoticonEmoticon